नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को बिहार के लिए राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया जिसमें राज्य इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ नेताओं मदन मोहन झा तथा अनिल शर्मा को शामिल किया गया है। पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।