उत्तर 24 परगना. पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से करोड़ों कर नकदी बरामद हुई है.
बुधवार को करीब 15 ईडी अधिकारी उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित अर्पिता के फ्लैट में पहुंचे. यहां उनके दो फ्लैट हैं. दोनों का ताला बंद था. अधिकारियों ने चाबी बनाने वाले को बुलाकर ताला खुलवाया. निरीक्षण के दौरान कमरे में अलमारी से करोड़ों रुपये नकदी मिली है.
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि इतनी बड़ी राशि है कि उसे हाथ से गिनना संभव नहीं है, इसलिए बैंक के दो अधिकारियों को नोट काउंटिंग मशीन के साथ बुलाया गया है. छापेमारी करने पहुंची टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौजूद हैं.
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता को एक साथ बैठाकर सवाल जवाब के बाद बेलघरिया के इस फ्लैट के बारे में जानकारी मिली थी. उसी के मुताबिक यहां छापेमारी की गई है. यहां दो फ्लैट हैं जिनमें से एक 1100 स्क्वायर फीट का और दूसरा 1400 स्क्वायर फीट का है. एक ब्लॉक दो और दूसरा ब्लॉक एक ए में है. अर्पिता की मां बेलघरिया के दीवानपाड़ा में पैतृक घर में रहती हैं.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने टालीगंज में मौजूद अर्पिता के फ्लैट में छापेमारी की थी, जहां से 21 करोड़ नकद, 79 लाख के जेवर और विदेशी मुद्रा के अलावा 20 मोबाइल फोन, कई अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. अर्पिता पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता पार्थ चटर्जी की करीबी हैं और कई मंचों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी नजर आ चुकी हैं.