नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर पिछले महीने हुए कथित हमले के सिलसिले में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शंकर देवनाथ को आठ फरवरी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।