नयी दिल्ली : पूरे देश में बुधवार को रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और लोगों ने इस मौके पर जहां एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी वहीं युवाओं ने होली गीतों पर नृत्य किया। कोविड महामारी के कारण तीन साल बाद लोगों ने पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया।
देश के ज्यादातर हिस्सों में होली बुधवार को मनाई गई हालांकि कुछ क्षेत्रों में होली मंगलवार को ही मनाई गई थी। इधर, झारखंड में भी रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।