नयी दिल्ली । केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (सीओपी-27) में कहा कि अगर पूरी दुनिया का उत्सर्जन भारत के प्रति व्यक्ति स्तर के समान होता तो कोई जलवायु संकट नहीं होता। सीओपी-27 के इतर ‘‘छोटे द्वीपीय विकासशील राष्ट्रों (एसआईडीएस) में लचीले बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहन’’ विषय पर आयोजित सत्र में यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी) की छठी आकलन रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि तापमान बढ़ने की जिम्मेदारी कार्बन डाइऑक्साइड के संचयी उत्सर्जन में योगदान के सीधे आनुपातिक है।.