नई दिल्ली : अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में शुक्रवार को 24 फीसदी और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी। अडाणी की नेटवर्थ बुधवार से अब तक यानी 3 दिन में 10% से ज्यादा कम हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी को 1.44 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अडाणी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसका एक और असर बिलेनेयर्स लिस्ट में भी देखने को मिला है। रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अडाणी चौथे नंबर से फिसलकर सातवें पायदान पर आ गए हैं। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद केवल दो दिन में अडाणी समूह का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये तक घट गया। इससे गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 100.4 अरब डॉलर पर पहुंच गयी। साल 2024 में गौतम अडाणी दुनिया के अरबपतियों में चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहे थे।