नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की कुछ टिप्पणियों के संदर्भ में बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, हमने बार बार इस बात को रेखांकित किया है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है। अनुच्छेद 370 से जुड़ा विषय पूरी तरह से भारत का मामला है, हमारे संविधान का विषय है। यह हमारा सम्प्रभु विषय है।