नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के तरन तारन में 2019 में हुए बम विस्फोट मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी को वियना से प्रत्यर्पित कर बृहस्पतिवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। एनआईए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, जांच एजेंसी ने बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर बाबा को भारत वापस लाने के लिए ऑस्ट्रिया में एक टीम भेजी थी।