नयी दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि ऐसा समझा जाता है कि भाजपा ने कुछ खबरिया चैनल को धमकी दी है कि यदि गुजरात पर बहस में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है, तो वह अपने प्रतिनिधि को उसमें नहीं भेजेंगे। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि इस तरीके से कुछ टीवी चैनल को धमकी देना भाजपा के लिए उचित नहीं है। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि हार के डर से भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पांच दिसंबर को होने वाले चरण के मतदान से एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव कराना सुनिश्चित किया ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां और गुजरात के बीच चक्कर लगाते रहें।गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा जबकि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है।