नयी दिल्ली : मीडिया संघों ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या की न्यायिक जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की। यहां जारी एक संयुक्त बयान में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्रेस एसोसिएशन और दिल्ली पत्रकार संघ ने इस बर्बर अपराध की निंदा की और उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश या उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।