नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर सेवाएं द्वारका-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर गति परीक्षणों के कारण मंगलवार को एक घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन द्वारका और ढांसा बस स्टैंड तक पांच किलोमीटर से अधिक लंबी है और उस पर चार स्टेशन हैं।