कोरापुट : ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय में वाग्देवी के सम्मुख कुलपति प्रो. चक्रधर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मातृभाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ओड़िया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदोष कुमार स्वांई के उद्घोषणात्मक शब्दों के साथ शुरू होकर आमंत्रित अतिथि डॉ. फगुनाथ भोई (जनसंपर्क अधिकारी और उप कुलसचिव), गवेषक डॉ. आलोक बराल (पूर्व विभागाध्यक्ष, ओड़िआ विभाग), अध्यापक संजीत कुमार दास (विभागाध्यक्ष अंग्रेजी और हिन्दी विभाग), अध्यापक डॉ. सौरभ गुप्ता (विभागाध्यक्ष, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग) के भाषा के प्रति जागरूकपूर्ण मनोभाव तथा बहुविध मंतव्यों से समृद्ध हुआ। इस दौरान ‘भाषा : सांस्कृतिक विकास का मूल उत्स’ शीर्षकीय विषय पर बात करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. संतोष कुमार त्रिपाठी ने अपने वाक्-चातुर्यता के जरिये ओड़िआ भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं इतिहास पर बहुत ही गंभीरतापूर्ण सारगर्भित अभिभाषण से सभासदों को अभिभूत कर दिया। सभागार में उपस्थित अन्य सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ विद्यार्थी-शोधार्थियों की सहभागिता और समायोजन से मातृभाषा एवं मातृभूमि की अविस्मरणीय महनीयता फिर से उदिप्त हो गई। इसके बाद अकादमिक औपचारिकता का निर्वहन करते हुए ओड़िआ विभाग के अध्यापक डॉ. गणेश प्रसाद साहु ने अपने विद्वतापूर्ण संबोधन से मुख्य अतिथि को संवर्घित किया और साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन की अपेक्षित अध्याय को पूर्णता प्रदान की। भारतमाता की जयगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।