नयी दिल्ली : भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले लोकसभा चुनाव तक केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से उनके कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी।राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने की घोषणा की।