कोलकाता : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि देश का 2024 के अंत तक वाहन उद्योग का आकार दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके साथ भारत इस क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल होगा। गडकरी ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय अगले साल पांच लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम करेगा। इसमें दो लाख करोड़ रुपये सरकार से और शेष पूंजी बाजार से जुटायी जाएगी।