नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था से जुड़े पहलुओं से निपटने को लेकर सरकार के आलोचकों पर तंज करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार को औसत प्रतिभा वाले लोगों से भरा बताकर मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन जिस भारत को सामान्य समझा गया, वह अब दुनिया में चमक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान छात्रों से संवाद में मोदी ने कहा कि उनका यह दृढ़ विश्वास है कि समृद्ध लोकतंत्र के लिये आलोचना एक शुद्धि यज्ञ है, मजबूत लोकतंत्र के लिये आलोचना पूर्व शर्त है।