नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शारदा मठ की अध्यक्ष परिव्राजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।गौरतलब है कि परिव्राजिका भक्तिप्राण का रविवार रात कोलकाता में निधन हो गया। वहां रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान अस्पताल में उनका कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उन्होंने इसी वर्ष अक्टूबर में 102 साल पूरे किए थे।