नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा ने अपने जनप्रतिनिधियों को चुनाव तक लोगों की नाराजगी से बचने की नसीहत दी है। पार्टी ने अपने जनप्रतिनिधियों को सलाह दी है कि वे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव तथा 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव तक जनता की नाराजगी से बचें। पार्टी ने उन्हें खान-पान और परिधान भी सामान्य रखने को कहा है। गौरतलब है कि जनवरी में होनेवाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों की नापसंदगी की सूची सौंपेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि लोगों की नाराजगी को लेकर जो फीडबैक मिलता है उसमें देखा गया है कि सरकार से अधिक नाराजगी लोगों को जनप्रतिनिधियों से होती है। जनता की नाराजगी की वजह जनप्रतिनिधियों का आचार-व्यवहार, वेशभूषा, खानपान और वाहन के उपयोग में रौब का प्रदर्शन है।