नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को वाराणसी में काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान गंगा आरती के आलौकिक स्वरों और दिव्य दृश्य से वे बेहद प्रभावित हुईं। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद सभी देशवासियों को सदा मिलता रहे, यह मेरी मंगलकामना है।इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे।