नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं। इस साल के उद्यान उत्सव में, कई अन्य आकर्षणों के साथ ही विजिटर्स 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप के फूल देख पाएंगे. जबकि हर सोमवार को यह बंद रहेगा. इसके साथ ही ये उद्यान 8 मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेगा.