नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट नोटबंदी पर सोमवार को फैसला सुनायेगा। जस्टिस एस ए नजीर की अध्यक्षतावाली संविधान पीठ नोटबंदी पर फैसला सुनायेगी।गौरतलब है कि वर्ष 2016 में नोटबंदी की गयी थी।इसके बाद 1000 और 500 के नोट बंद करने के फैसले को चुनौती देने के लिए याचिकाएं दायर की गयी थीं। इन्हीं याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनायेगा। जस्टिस नजीर 4 जनवरी को रिटायर होंगे।कोर्ट शीतावकाश के बाद सोमवार को खुल रहा है।