नई दिल्ली : अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता जया ठाकुर की याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई करेगा। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष ठाकुर के वकील ने कहा कि उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई की जरूरत है। कोर्ट ने इसपर सहमति जतायी है।