नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थित 1,800 से ज्यादा निजी स्कूल नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों की पहली सूची शुक्रवार को जारी करेंगे। निदेशालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि छांटे गये नामों के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। पहली लिस्ट आने के बाद उसके लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इस लिस्ट में जिन बच्चों के नाम होंगे, उन्हें अगले दो से तीन दिन के अंदर एडमिशन लेना होगा। लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि इस दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना है? दिल्ली के सभी Private Schools में ये दाखिले दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत लिए जा रहे हैं। सबसे पहले जान लें कि आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? इन्हें तैयार रखें-
- पैरेंट्स का वोटर आईडी कार्ड
- बच्चे/ पैरेंट्स की डोमिसाइल (मूल निवास प्रमाणपत्र)
- राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड जो पैरेंट्स के नाम पर हो और जिसमें बच्चे का भी नाम दर्ज हो
- टेलीफोन बिल या पानी का बिल या बिजली बिल या पासपोर्ट जो पैरेंट्स के नाम पर हो
- पासपोर्ट साइज फोटो (बच्चे और पैरेंट्स दोनों के)
ध्यान रखें- फोटो के अलावा सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और ओरिजिनल कॉपी दोनों साथ लेकर एडमिशन के लिए स्कूल जाएं। दिल्ली सरकार ने हर जिले में एक कंट्रोल रूम/ निगरानी सेल बनाया है। इनका काम है दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन के प्रॉसेस पर नजर रखना। ताकि कोई गड़बड़ी न हो। निदेशालय ने स्पष्ट तौर पर स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पैरेंट्स से किसी तरह के डोनेशन या कैपिटेशन फीस की मांग न करें। कोई भी स्कूल आपको प्रॉस्पेक्टस (Prospectus) खरीदने के लिए भी मजबूर नहीं कर सकता।