नयी दिल्ली । नये साल के पहते ही दिन तड़के एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी और उस पर सवार 20 साल की युवती दिल्ली की सड़कों पर उस कार के साथ-साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सोमवार को गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य कड़े प्रावधानों में मामला दर्ज किया है। वहीं, इससे ठीक पहले मामले की जांच में ढिलाई का आरोप लगाते हुए कई जगह प्रदर्शन हुए। पुलिस ने बताया कि युवती का निर्वस्त्र शव बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला। आरोपियों ने युवती का यौन उत्पीड़न किया था या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए सोमवार को एक मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।