शामली (उप्र) : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शामली के ऐलम गांव में रात्रि विश्राम के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बृहस्पतिवार सुबह छह बजे फिर शुरू हुई। सुबह घने कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी के बीच अपनी अगली मंजिल की तरफ रवाना हुई इस यात्रा में व्यापक जन समूह देखने को मिला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की तस्वीर छपी सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए। राहुल एक बार फिर अपनी चर्चित सफेद टीशर्ट में यात्रा करते दिखे।