New Delhi. देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। यहां तापमान के गिरावट हुई और बारिश के आसार भी बनने लगे हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक केरला, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और इनसे सटे इलाकों में आठ नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में अब सुबह-शाम ठीक ठाक ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो, जम्मू -कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत हिमालयी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा।
देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार बद से बदतर होती जा रही है। हवा में धुंध की चादर छा गई है। दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है। यह प्रदूषण का सबसे खतरनाक स्तर है। राजधानी मे सुबह-सुबह धुंध की चादर छाई है। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी तक के स्कूलों में 10 नवंबर तक छुट्टी के आदेश दिए हैं, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया है।