दयानंद राय
रांची : 5 जी तकनीक न सिर्फ स्पीड बल्कि जीवनशैली भी बदल देगी। अभी 4जी में जिस स्पीड का अनुभव हम कर रहे हैं 5जी आने के बाद उसमें अप्रत्याशित वृद्धि होगी। 4जी की अधिकतम स्पीड 1 जीबी प्रति सेकंड है, वहीं 5जी की शुरुआती स्पीड 20 जीबी प्रति सेकंड होगी। इसी तरह इसमें लैटेंसी यानि विलंबता भी 1 मिली सेकंड होगी जो 4 जी में 50 मिली सेकंड है।सोमवार को ये बातें एसएस मेमोरियल कॉलेज के बीबीए विभाग के शिक्षक डॉ तनुज खत्री ने कहीं। वह बीबीए विभाग में आयोजित एक कार्यशाला में बोल रहे थे। कार्यशाला का विषय 5जी तकनीक और परिवर्तन था। तनुज ने कहा कि साउथ कोरिया, अमेरिका, कनाडा और चीन जैसे देशों में 5 जी की सुविधा पहले से है। अब भारत में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही पूरे देश में 5जी सेवा का विस्तार हो जायेगा।ऐसे में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ये जानना आवश्यक है कि 5जी आने के बाद विभिन्न क्षेत्रों क्या बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि 5 जी तकनीक में गूगल पर कुछ भी कुछ सर्च करते ही पलक झपकने से पहले रिजल्ट दिख जायेगा। वहीं, स्वास्थ्य में 5जी सर्विस शुरू होने के बाद रिमोट सर्जरी और टेली मेडिसीन जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी। विदेशों में बैठे डॉक्टर तकनीक के जरिये सर्जरी तक कर सकेंगे। डॉ तनुज ने कहा कि अभी यह सुनने में अजीब लग सकता है पर 5जी की हाई स्पीड और एक्यूरेसी की वजह से ड्रोन के माध्यम से खाने-पीने के समान ड्रोन के जरिये भेजे जायेंगे। बड़ी डिलीवरी कंपनियां इसका इस्तेमाल करेंगी। आज भी जीपीएस सिस्टम के जरिये हम देख सकते हैं कि हमारा ऑर्डर किया गया खाना कितनी दूर है। 5जी आने बाद इसमें रियल टाइम सुधार होंगे। तेज़ इंटरनेट स्पीड की वजह से रेस्टोरेंट अपने कस्टमर को लाइव किचन की सुविधा दे सकेंगे, जिसमें कंज़्यूमर घर बैठे अपने ऑर्डर की गये खाने को बनता देख सकेंगे। ड्रोन की मदद से खाना और दवाएं कस्टमर के आंगन तक पहुंचायी जायेगी।वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी 5जी आने के बाद कई परिवर्तन दिखेंगे। सरकार और पुलिस को इसका फायदा होगा। वर्तमान सीसीटीवी कैमरे की एक्यूरेसी सीमित है पर 5जी आने के बाद इसमें यह और बेहतर होगा। लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से यह काफी मददगार साबित होगा।तनुज ने कहा कि 5जी स्मार्ट फार्मिंग को बढ़ावा देगा। इसी तरह कोर्ट और ज्यूडिशियरी के कार्यों में भी 5जी परिवर्तन लायेगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। कार्यशाला में बीबीए सत्र 2022-2025 की दीप्ति रानी, पल्लवी चौबे, साक्षी चौधरी, आदर्श कुमार, शिवांश कुमार, राज कुमारी कच्छप, रिया कुमारी, प्रिंस कुमार, अमन, रितेश, गुलफाम, शाहनवाज़, फरदीन, तुषार, जय प्रकाश तथा अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
लेखक : न्यूजवाणी के प्रधान संपादक हैं