रांची : मुख्यमंत्री आवास कांके रोड में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अधिवक्ताओं के बीच क्रेज देखने को मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अधिवक्ताओं ने सेल्फी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं से कहा कि आम झारखंडवासी भी न्याय पा सकें, इस सपने के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। इसमें अधिवक्ताओं की बड़ी भूमिका है। जब उनका हित सुरक्षित रहेगा तो वे मजबूती से लोगों के लिए काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लाने की दिशा में हमारा विभाग काम कर रहा है। कोर्ट फीस के संबंध में भी जानकारी मिली है। इसपर संज्ञान लेते हुए हम जल्द ही अधिवक्ताओं को सरकार के निर्णय से अवगत करायेंगे। राज्य सरकार आपके लिए पेंशन, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं ला रही है। लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, मीटिंग हॉल तथा महिला अधिवक्ताओं के लिए जरूरी सुविधाओं से युक्त नये सिरे से जिला बार कांप्लेक्स बनाने की दिशा में हम बढ़ रहे हैं। मेरा मानना है कि किसी भी समस्या को संवाद से दूर किया जा सकता है। आपकी संख्या हजारों में है पर मुझे लगता है कि दस से पंद्रह प्रतिशत अधिवक्ताओं को छोड़ दें तो बाकी का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण होता होगा।