रांची : एमएमके हाई स्कूल बरियातू की ओर से आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का ओवरऑल चैंपियन का खिताब एमएमके ब्लू को दिया गया। उसने अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में एमएमके रेड को पराजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी। मैच से पहले विद्यालय के छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में 100 मीटर शॉट पुट, स्कूल मार्बल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस और लांग जंप जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें छात्रों को गोल्ड, सिल्वर मेडल और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत गुप्ता, प्रदीप चौरसिया, डॉ मुजतबा, शाहनवाज कुरैशी, मो इकबाल तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्राचार्य कहकशां परवीन, भुनेश्वर मिर्धा, नरगिस बानो, रुखसार तरन्नुम, रूबी निशा, संध्या कच्छप, जेबा प्रवीण, महजबीं फारूकी, आयशा और संजय महतो के अलावा एक्स आईएसएस के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।