रांची : संत जेवियर्स कॉलेज के वनस्पतिशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ अजय श्रीवास्तव ने बुधवार को निर्मला कॉलेज में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान का आयोजन डीबीटी स्टार श्रृंखला के तहत निर्मला कॉलेज के बॉटनी और जूलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत के तौर पर गोबर गैस एक बेहतरीन विकल्प है। इसे न सिर्फ खाना पकाने के काम में लाया जा सकता है बल्कि इससे बिजली का उत्पादन भी किया जा सकता है। यही नहीं इससे कंपोस्ट खाद भी बनाया जा सकता है जिससे उत्पादन में बढ़ोत्तरी तो होती ही है। पर्यावरण भी बेहतर होता है। इससे पहले कॉलेज की सिस्टर ज्योति ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में डॉ अजय श्रीवास्तव ने बायोगैस पर निर्मित एक चलचित्र का भी प्रदर्शन किया और विस्तार से बायोगैस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। यही नहीं उन्होंने कोयले और पेट्रोल-डीजल से भविष्य में होनेवाले नुकसान पर भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में डॉ इंदु कुमारी, डॉ सेराफिन, डॉ अनुभूति, डॉ नीतू तथा अन्य उपस्थित रहे।