रांची : भाजपा आदिवासी समुदाय को कमोडिटी के तौर पर समझती है और उसपर उसी तरह बात करती है। जिस समुदाय ने सामंतों और अंग्रेजों से लोहा लिया उनके विषय में भाजपा जिस तरह की बातें करती है उससे साफ आशंका थी कि वहां के लोग भाजपा को खारिज करेंगे और उनकी बातों में नहीं आयेंगे। रविवार को ये बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहीं। वे झामुमो मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रपति का भी सम्मान करना भूल गयी है। अमित शाह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गरीब परिवार की आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि क्या राष्ट्रपति की नियुक्ति अनुकंपा पर होती है। कोई कैसे कह सकता है कि राष्ट्रपति की नियुक्ति अनुकंपा पर हुई है। झामुमो सुप्रीम कोर्ट से मांग करता है कि वह मामले में स्वत: संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार गिराना चाहती पर सकी नहीं, इसलिए कहने लगी कि जनता सरकार गिरायेगी।उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों ने पूरी सरकारी संपत्ति की डेमोग्राफी चेंज कर दी। आज देश के सारे उपक्रम निजी हाथों में चले गये।