रांची : भाजपा देश के जन-जन की पार्टी है। यह सर्वस्पर्शी और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी की ओर से आजीवन सहयोग निधि के संग्रह का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पार्टी 15 मई से 10 जून तक अभियान चला रही है। सामाजिक जीवन में आर्थिक शुचिता के लिए पार्टी संकल्पित है। आजीवन निधि के अधिकाधिक संग्रह से भाजपा मजबूत होगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करेगी। गुरूवार को ये बातें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ संजय सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक सिपाही हूं और पार्टी की ओर से आजीवन सहयोग निधि के संग्रह की जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गयी है उसे मैं पूरी दक्षता से पूरा करूंगा। पार्टी की ओर से मुझे सहयोग निधि संग्रह के लिए सदस्य के रूप में जो जिम्मेदारी दी गयी है उसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और संगठन महामंत्री करमवीर सिंह, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी तथा समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।