रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा की राजनीति इडी, सीबीआई और इनकम टैक्स तक सीमित है। उन्होंने कहा कि जब भी हम झारखंड का हक मांगते हैं तो केंद्र सरकार इडी को पीछे लगा देती है। इडी ने झारखंड का माहौल खराब कर दिया है। हालत ये है कि पूंजीपति यहां निवेश करने से डरते हैं। जबकि बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने हमारी नीतियों की प्रशंसा की है लेकिन अब उन्हें डर है कि पता नहीं इडी कब किसके दरवाजे पर दस्तक दे दे।
महंगाई में जेट इंजन लगा दिया
हेमंत ने कहा कि भाजपा ने महंगाई में जेट इंजन लगा दिया है। 300 रुपये में बिकनेवाला गैस सिलिंडर 1100 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं जो प्लेटफार्म टिकट पांच रुपये में मिलता था उसका रेट 50 रुपये हो गया है। लोग महंगाई से परेशान हैं। सरकारी संपत्तियों को औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब खाली कर दी गयी है।
खनिज ढुलाई की एसआइटी से होगी जांच
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ट्रेनों से खनिज की कितनी अवैध ढुलाई हुई है इसकी जांच एसआइटी करेगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपने समापन भाषण में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जुड़े मामले में रेलवे ने कितनी वैध और अवैध ढुलाई की इन सबकी जांच की जायेगी।