रांची : झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि मातृ उद्योग कहे जानेवाली एचईसी को उसका स्थायी सीएमडी कब मिलेगा। वह संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरूवार को राज्यसभा में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि एचईसी के कर्मियों, ठेकेदारों और मजदूरों को बारह महीनों से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि उसके पास एचईसी के पुनरुद्धार की कोई योजना है या नहीं है।महुआ ने कहा कि एचईसी के पास कार्यादेश की कोई कमी नहीं है लेकिन अर्थाभाव के कारण काम रूका हुआ है।