रांची : लगभग तीन वर्षों में राज्य सरकार ने लाखों, गरीब-वंचित और जरूरतमंदों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। जबकि पूर्व की सरकारें पिछले 20 वर्षों में भी इतने लोगों को उनका हक और अधिकार नहीं दिला पायी थी। गुरूवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे गढ़वा से शुरू हुए खतियानी जोहार यात्रा के एक समारोह में बोल रहे थे। हेमंत ने कहा कि हम लोगों को उनका अधिकार दे रहे हैं, इससे विपक्ष परेशान है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गढ़वा से झामुमो की खतियानी जोहार यात्रा का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। गढ़वा के तिलदाग पंचायत में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने जनता के साथ संवाद किया और सर्वजन पेंशन, किशोरी समृद्धि और रोजगार सृजन योजना के लाभुकों से मिलने के साथ लोगों के सुझावों और समस्याओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिया। इससे पहले खतियानी जोहार यात्रा के दौरान विभिन्न दलों के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। गढ़वा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू पहुंचे और यहां अंबेदकर छात्रावास में रह रहे युवा साथियों से मुलाकात की। छात्रावास का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि साठ के दशक में बना यह छात्रावास जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।वंचित समाज के साथियों को भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है। इस छात्रावास की दशा सुधरेगी, इसे भी भव्य बनाया जायेगा।