रांची : अंतू चौक मोराबादी स्थित तरन्नुम संगीत संस्थान में रविवार को केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। जिसमें संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर मृणालिनी अखौरी के साथ संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रिंस, जिज्ञासु, मोनिका, आतिश, लक्ष्मी, राजेश, निरंजन, युवान, किरण, ऋषभ, विदुषी, आरवी और रीवा ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि तरन्नुम संगीत संस्थान में संगीत की शिक्षा दी जाती है और संस्थान की डायरेक्टर डॉ मृणालिनी अखौरी झारखंड की ख्यात गायिकाओं में से एक हैं।