रांची. सीएम हेमंत सोरेन का बुधवार को 47वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उन्होंने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं माता रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया. सीएम को लगातार अलग-अलग नेताओं की ओर से शुभकामनाएं मिल रही है.
झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने फेसबुक पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य राज्य के लेबर मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता सहित कई नेताओं ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके कुशल नेतृत्व में झारखंड के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई है.