रांची : अधिकारी और पदाधिकारी कागजों तक ही सीमित न रहें। वे कागजों से बाहर निकलकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम करें। शुक्रवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे खतियानी जोहार यात्रा के तहत देवघर और गोड्डा जिले की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशील रहते हुए हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं से जोड़ें। बैठक में मंत्री हफीजुल हसन, सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विनय चौबे तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ समस्त झारखंडवासियों को सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करें।