रांची : असम भाजपा एसटी मोर्चा के सह प्रभारी डॉ अरुण उरांव ने रविवार को असम के दक्षिणी कामरुप जिले के बोको में मंडल स्तरीय बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। श्री उरांव ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केंद्रीय योजनाओं के जरिये आदिवासी समुदाय के विकास के लिए दी जा रही सहायता, सहूलियत और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पहले कामरुप जिले में ही उन्होंने छायगांव में जनजाति समुदाय के परिवारों से मुलाकात की।