रांची : डॉ कमलेश कुमार को कोरोना कर्मवीर सम्मान से नवाजा गया है। समाज शास्त्र में पीएचडी और दैनिक आजाद सिपाही में कार्यरत डॉ कमलेश कुमार को कोरोना काल में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए कोरोना कर्मवीर सम्मान दिया गया है। राष्ट्र सृजन अभियान के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिन्हा तथा राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार की ओर से उन्हें कोरोना कर्मवीर सम्मान दिया गया है। उन्हें यह सम्मान देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए कोरोना जैसी गंभीर आपदा में आपने समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान किया। आपके ऐसे कार्यों को निरंतर ऊर्जा मिलती रहे, इसके लिए राष्ट्र सृजन अभियान आपको कोरोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।