रांची: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में शुक्रवार को आलम हॉस्पिटल और उसके संचालक डॉ मजीद आलम के घर से पचास लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। इसके अलावा टीम को बैंकिंग लेन-देन तथा चल-अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। छापेमारी में पता चला है कि डॉ मजीद आलम इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक के ऑल इंडिया कमिटी के सदस्य हैं। उनका बैंक से होनेवाले लेन-देन में हस्तक्षेप रहता है। इसके साथ ही शुक्रवार को डॉ आलम के अस्पताल और घर में चल रही छापेमारी खत्म हो गयी।इस दिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने झारखंड और कोलकाता स्थित कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें सरिया बनानेवाली कंपनी मोंगिया, सलूजा और गंगा साव ग्रुप के नाम शामिल हैं।