रांची : फेडरेशन ऑफ फैमिली फिजिशियनस एशोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएफपीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रग्नेश शाह ने डॉ वीके जगणानी को संस्था के झारखंड चैप्टर का अध्यक्ष बनाया है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में सर्वसामान्य के साधारण व्याधियों के उपचार में उपयुक्त पद्धतियों के उपयोग से निरोग रखना है । डॉ प्रग्नेश शाह इस उद्देश्य से देश भर में एफएफपीएआई की शाखाओं का गठन कर रहे हैं । इस क्रम में संघ की झारखंड शाखा का गठन किया गया है । संघ के सदस्य स्वयं को विभिन्न चिकित्सीय सम्मेलन में नूतन अनुसंधान से अवगत कर उचित उपचार कर सभी को लाभ पहुंचाते हैं ।