रांची । चर्चित मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इडी ने गुरूवार को निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। जब्त संपत्तियों में पल्स सुपर स्पेशियिलटी हॉस्पिटल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और दो भूखंड शामिल हैं। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर के चेयरमैन और एमडी हैं। इडी के अधिकारियों ने बताया कि पूजा सिंघल की संपत्तियों को फिलहाल अस्थायी रूप से जब्त किया गया है। जब एडजुकेडिंग अथॉरिटी इस पर मुहर लगायेगी तब इन संपत्तियों पर सरकार का स्थायी रूप से कब्जा हो जायेगा।