बाघमारा : बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग मे कोयला चोर और सीआईएसएफ के बीच शनिवार देर रात्रि में मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में कोयला चोरों द्वारा सीआईएसएफ जवान पर पथराव किया गया। वहीं सीआईएसएफ ने अपनी जवाबी कारवाई के दौरान 6 कोयला चोरों को गोली मारी दी। जिससे मौके पर ही 4 कोयला चोरों की मौत हो गयी हैं। वहीं 2 की हालत गंभीर होने की स्थिति में ईलाज हेतु रांची रेफर किया गया रांची। घटना स्थल से सीआईएसएफ ने दर्जनों बाइक को जप्त किया गया हैं। बताते चले कि दर्जनों कोयला चोर प्रति दिन की तरह केकेसी मेन साइडिंग में बाइक से पहुचे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरो में भिड़ंत हो गया। डियूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने चार कोयला चोर को गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया। कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले। वही सीआईएसएफ के एक चार पहिया वाहन पर कोयला चोरों द्वारा तोड़ फोड़ भी किया गया। वहीं घटना कि सूचना मिलने पर बाघमारा, बरोरा की पुलिस मौके पर पहुची। चारो मृतक स्थानीय ग्रामीण इलाकों से बताये जा रहे हैं। चारो मृतक में से प्रितम चौहान, सहजादा अंसारी, अल्ताफ अंसारी, सूरज चौहान हैं। इस बीच सीआईएसएफ ग्रामीणो के बवाल से बचने के लिये कोयला चोर शवो को मौके से हटवा दिए। वहीं मौके से खून के धब्बे हटाने का सीआईएसएफ द्वारा प्रयास किया गया। वही मीडिया द्वारा सीआईएसएफ अधिकारी से सवाल पूछे जाने पर कैमरा में हाथ देने लगे साथ ही कैमरा छीनने का प्रयास किया।