रांची । झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पन्निकर ने सोमवार को जदयू का दामन थाम लिया। जदयू के प्रदेश कार्यालय में पन्निकर ने सादे समारोह में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री खीरु महतो ने उन्हें दल की सदस्यता ग्रहण कराई और उनका पार्टी में अभिनंदन किया। मौके पर खीरु महतो ने कहा की रेणु गोपीनाथ पन्निकर के शामिल होने से पार्टी को फायदा पहुंचेगा। ग्रामीण इलाक़ों में सखी मंडल तथा अन्य महिला समूहों के साथ उनका संपर्क गहरा है और वे भविष्य में उनको भी पार्टी से जोड़ने के लिए कार्य करेंगी। राज्य के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर अधिक से अधिक महिलाओं को जदयू से जोड़ने में उनकी भूमिका होगी साथ ही युवा वर्ग को भी पार्टी में शामिल कराने का काम वह करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात रेणु जी ने कहा की उनकी विचारधारा जदयू के विचारधारा से मेल खाती है। पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों से वह बेहद प्रभावित है, साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह का नेतृत्व उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा की पार्टी जो उनसे आशा करती है वह उसमें खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगी। मौक़े पर जदयू नेता श्रवण कुमार, भगवान सिंह, धनंजय सिन्हा, सागर कुमार, संजय सिह, बैद्यनाथ पासवान, रामजी प्रसाद एवं अन्य ने उनका दल में शामिल होने पर स्वागत किया और बधाई दी।