रांची : राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित चित्रकार हरेन ठाकुर ने कहा है कि कोलकाता में आयोजित पलाश 22 में चर्चित कलाकारों की कलाकृतियों के साथ कला के कई रंग दिखायी देंगे। श्री ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि कोलकाता के एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित पलाश कला प्रदर्शनी की उद्घाटन जाने-माने कला समीक्षक मृणाल घोष, प्रशांत दान, देवब्रत चक्रवर्ती, देवाशीष घोष और द्युतिमान भट्टाचार्य करेंगे। पेंटिंग तथा स्कल्प्चर और सेरामिक से बनी कलाकृतियों की इस अखिल भारतीय प्रदर्शनी में झारखंड के भी जाने-माने कलाकार शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी का आयोजन छोटानागपुर आर्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी आनंदी आर्ट गैलरी के साथ मिलकर कर रही है। इसका मकसद कला के प्रति जागरूकता लाना है।