रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि हेमंत सरकार राज्य के 30 लाख बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल महागठबंधन वादाखिलाफी का रिकॉर्ड बनाने में जुटा है। 5 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी,नहीं तो बेरोजगारी भत्ता और नहीं तो इस्तीफा देने की बात करने वाले लोग आज रोजगार देने की कौन कहे रोजगार छीनने वाले साबित हो रहे हैं। यह सरकार तीन वर्ष में सिर्फ 357 लोगों को नौकरी देकर अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं को बार-बार परेशान कर रही है। सरकार कभी भाषा विवाद में उलझाती है,कभी स्थानीय नीति और कभी नियोजन नीति के नाम पर उलझाती है। श्री प्रकाश ने कहा सच है कि हेमंत सरकार की न नीति साफ है और न नीयत ही साफ है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने में नही नौकरी का सपना दिखाने में विश्वास करती है। तभी तो नौकरी का विज्ञापन निकालती है और फिर उसे रद्द करवाती है।तीन वर्ष में हेमंत सरकार ने दो बार नौकरी के विज्ञापनों को रद्द किया है। श्री प्रकाश ने कहा कि आखिर राज्य के 30 लाख बेरोजगार युवाओं का क्या दोष है? यह सरकार आखिर कबतक उन्हे अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित करती रहेगी। श्री प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री अविलंब नियोजन नीति बनाकर युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त करें।