रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि अधिकारी ये अच्छी तरह समझ लें कि काम में ढिलाई बिल्कुल नहीं चलेगी। वे तय सीमा के अंदर काम करें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वे मंगलवार को खतियानी जोहार यात्रा के तहत गुमला और लोहरदगा जिले के लिए आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि सरकार जनता के हित के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर पुरखों ने हमें कभी डरना और हारना नहीं सिखाया। आदिवासियों के डीएनए में हारना है ही नहीं। जब झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों ने अंग्रेजों को नहीं छोड़ा तो विपक्ष में बैठे इन षड्यंत्रकारियों की बिसात ही क्या है। हेमंत ने कहा कि झारखंड विरोधियों ने 20 वर्षों तक शासन किया और इस दौरान यहां के लोगों का शोषण किया। हमारे संघर्षशील आंदोलनकारियों को इन्होंने कभी भी अधिकार नहीं दिया। आने वाले दिनों में हम गांव और पंचायत में शिविर लगाकर आंदोलनकारियों को चिन्हित करेंगे और उन्हें सम्मान देंगे। आपका यह आदिवासी बेटा-भाई आपके लिए काम कर रहा है। लोगों को पेंशन-राशन, किशोरी समृद्धि और पशुधन योजना से जोड़ने का काम हो रहा है।
काम नहीं हुआ तो जवाब देना होगा