रांची : हरियाणा के गुरुग्राम में झारखंड के सिमडेगा की 13 साल की बच्ची को चिमटे से दागनेवाले पति-पत्नी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बच्ची को चिमटे से दागने के आरोपी मनीष खट्टर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस तथा उनकी पत्नी कमलजीत कौर मीडिया मंत्रा पीआर कंपनी में कार्यरत थीं। इस बाबत मनीष की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा है कि वे हर समय नैतिक आचरण के उच्च स्तर को बनाये रखने में विश्वास रखते हैं। हमने तत्काल प्रभाव से मनीष को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं, मीडिया मंत्रा फर्म के संस्थापक उदय सागर पाठक ने बताया कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से कमलजीत कौर की सेवाओं को समाप्त करने का फैसला लिया है। मामले का झारखंड सरकार ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के डीसी और एसपी से इस मामले में केस दर्ज करने को कहा है वहीं हरियाणा सरकार ने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी एक दंपत्ति ने चार माह पहले 13 साल की एक बच्ची को अपनी तीन साल की बच्ची की देखभाल के लिए हायर किया था। बच्ची को कभी काम ठीक से नहीं करने और कभी खाना अच्छा नहीं बनाने पर यातनाएं दी गयीं। आरोपी दंपत्ति ने कई बार बच्ची को छोटी-छोटी बातों पर मारा-पीटा और उसे गर्म चिमटे से दागा। उसे कई दिन तक भोजन नहीं दिया। इस वजह से बच्ची ने भूख मिटाने के लिए डस्टबिन से खाना उठाकर खाया। तीन दिन पहले एक एनजीओ की मदद से पुलिस ने बच्ची को रेस्क्यू कराया था।