रांची : नई शिक्षा नीति से युवाओं को रोजगार मिलना संभव नहीं है। इससे देश के छात्रों और नौजवानों को कोई लाभ मिलनेवाला नहीं है। इसके विरोध में छात्रों को एक बड़ी लड़ाई लड़नी चाहिए। सोमवार को ये बातें पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री श्रीकुमार बनर्जी ने कहीं। वे भाकपा कार्यालय में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश के युवाओं का कल्याण नहीं हो सकता। कार्यक्रम में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर त्रिमिलाई ने कहा कि देश के युवाओं के पास रोजगार के कोई साधन नहीं हैं। देश में छात्र और नौजवान हाशिये पर हैं। देश के नौजवानों को गोलबंद होकर मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए। सेमिनार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखविंदर माहेश्वरी, राष्ट्रीय सचिव रोशन कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम तथा अन्य उपस्थित थे।