रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह तथा मेयर आशा लकड़ा भी उपस्थित रहीं। मौके पर हेमंत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से झारखंड की संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को विश्व पटल पर ले जाने का मौका मिलता है। मुझे विश्वास है यह मेला स्वदेशी वस्तुओं को भी एक बड़ा बाजार प्रदान करेगा। मेले में सीएम ने चरखे से सूत की कताई की प्रक्रिया देखी। इस दौरान उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।